प्रधानमंत्री मोदी आज झारखंड में रोड शो और दो चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित

KNEWS DESK, झारखंड में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसके लिए सभी पार्टियां अपना-अपना जोर लगा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी भी आज झारखंड में रोड शो और दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।

झारखंड: जमशेदपुर में PM नरेंद्र मोदी का मेगा रोड शो, जनसभा को भी करेंगे संबोधित - PM Modi will address a huge public meeting by doing a road show in Jamshedpur ntc - AajTak

झारखंड की 81 विधानसभा सीटों के लिए 13 नवंबर और 20 नवंबर को वोटिंग होगी। नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। जिसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को चुनावी राज्य झारखंड में एक रोड शो और दो रैलियों को संबोधित करेंगे।

जिसकी जानकारी एक बीजेपी नेता ने देते हुए कहा कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल (रविवार) दोपहर एक बजे बोकारो में रैली को संबोधित करेंगे और उसके बाद दोपहर 3:15 बजे गुमला में एक रैली करेंगे। फिर वो रांची में एक रोड शो करेंगे।” रोड शो शाम करीब 5:15 बजे ओटीसी ग्राउंड से शुरू होकर न्यू मार्केट चौक पर खत्म होगा। पीएम मोदी बोकारो के चंदनकियारी में बीजेपी उम्मीदवार और झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी के लिए प्रचार करेंगे। वहीं गुमला में मोदी बीजेपी प्रत्याशी सुदर्शन भगत के लिए वोट मांगेंगे।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.