KNEWS DESK, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को महान स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित एक समारोह में हिस्सा लेने के लिए बिहार जाएंगे। जिन्हें छोटा नागपुर पठार के आदिवासी समुदाय प्यार से “भगवान” कहते हैं।
मोदी राज्य की राजधानी से लगभग 200 किलोमीटर दूर जमुई जिले के एक सुदूर गांव में “जनजातीय गौरव दिवस” मनाने के लिए जाएंगे। ये दिन 2021 से मनाया जाने लगा है। एक हफ्ते के अंदर पीएम का ये बिहार का दूसरा दौरा है। उन्होंने बुधवार को राज्य के उत्तरी क्षेत्र के प्रमुख शहर दरभंगा में एम्स की आधारशिला रखी थी। जमुई की सीमा झारखंड से लगती है, जहां विधानसभा चुनाव चल रहे हैं। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान, जिन्होंने अपने साले अरुण भारती को कमान सौंपने और हाजीपुर में अपना आधार बदलने से पहले दो बार लोकसभा में जमुई का प्रतिनिधित्व किया, उन्होंने प्रधानमंत्री के दौरे पर खुशी जताई।
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें प्रधानमंत्री का जमुई में स्वागत किया गया और लोगों को याद दिलाया गया कि मोदी जिले में अपने “तीसरे दौरे” पर हैं, जहां उन्होंने इस साल की शुरुआत में लोकसभा चुनावों और 2019 में पिछले आम चुनावों के दौरान रैलियों को संबोधित किया था। यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री 6640 करोड़ रुपये से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। वहीं संभावना है कि इस दौरान प्रधानमंत्री आदिवासी समुदायों के समृद्ध इतिहास और विरासत को संरक्षित करने के लिए दो आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालयों और दो आदिवासी रिसर्च संस्थानों का उद्घाटन भी करेंगे। इसके अलावा मोदी “पीएम-जनमन के तहत बनाए गए 11,000 घरों के गृह प्रवेश” में भी हिस्सा लेंगे।