केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और सांसद संजय सेठ को मिला धमकी भरा मैसेज, 50 लाख रुपये की मांगी रंगदारी

KNEWS DESK, भारतीय जनता पार्टी के सांसद और देश के रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को जान से मारने की धमकी और 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर दिल्ली के एक थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। धमकी देने वाले ने टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से सांसद से रंगदारी मांगी और संदेश के अंत में “लाल सलाम” लिखकर अपनी बात खत्म की।

Sanjay Seth: '50 लाख रुपये भेज दो..', केंद्रीय मंत्री संजय सेठ से मांगी  रंगदारी; दिल्ली में FIR दर्ज - Raksha Rajya Mantri Sanjay Seth lodged FIR  In Delhi For Extortion demand of

शुक्रवार को दोपहर करीब 4 बजे सांसद संजय सेठ के मोबाइल पर एक धमकी भरा मैसेज आया। मैसेज अनजान नंबर से भेजा गया था, जिसमें 50 लाख रुपये की मांग की गई थी। इस संदेश में यह भी लिखा गया था कि यदि रकम नहीं दी गई तो जान से मार दिया जाएगा। इस घटना के बाद सांसद सेठ ने तुरंत दिल्ली के एक थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने इस घटना की जानकारी झारखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को भी दी। इसके बाद धमकी भरे मैसेज के बाद संजय सेठ ने अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रांची जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया। घटना के वक्त वे दिल्ली में थे और शाम तक रांची जाने वाले थे। लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते उन्होंने इस यात्रा को स्थगित कर दिया।

पुलिस की कार्रवाई

दिल्ली पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और डीसीपी ने तुरंत सांसद संजय सेठ से मुलाकात की और घटना से जुड़ी जानकारी प्राप्त की। फिलहाल धमकी देने वाले की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि अनजान नंबर के आधार पर संदिग्ध को पकड़ने की कोशिशें तेज कर दी गई हैं।

सांसद का बयान

फोन पर हुई बातचीत में केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने बताया कि उन्हें धमकी भरा मैसेज मिला है, जिसमें बड़ी रकम की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और उन्हें पूरा विश्वास है कि दोषी जल्द ही पकड़ा जाएगा।

 

 

About Post Author