KNEWS DESK, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने बालीगुमा की एक रैली के दौरान केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए भाजपा द्वारा राज्य की महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने के वादे को विधानसभा चुनाव में मात्रा एक जरिया बताया है।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को कहा कि केंद्र के पास 1.36 लाख करोड़ रुपये की कोल रॉयल्टी पेंडिंग है, अगर वो उनकी सरकार को मिलती, तो राज्य की महिलाओं को तीन लाख रुपये दिए जाते। सीएम ने शनिवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया और उसके बाद पूर्वी सिंहभूम के बालीगुमा में रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विपक्षी बीजेपी ने उनकी सरकार के किए गए हर काम में बाधा डालने की कोशिश की है। उन्होंने ये भी ऐलान किया कि जल्द ही रांची में एक और अस्पताल की नींव रखी जाएगी।वहीं समारोह में मौजूद लोगों में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी शामिल थे।