KNEWS DESK – कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने आगामी झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए बैठक की। झारखंड में 2 चरण में विधानसभा के चुनाव होने हैं पहले चरण के चुनाव 13 नवंबर और दूसरे चरण के चुनाव 20 नवंबर को होंगे। जिसके नतीजे 23 नवंबर को घोषित कर दिए जाएंगे।
बता दें कि पार्टी ने करीब 70 फीसदी सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दे दी है। राज्य के एआईसीसी प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने सोमवार को ये जानकारी दी। कांग्रेस नेता ने विश्वास जताया कि मंगलवार को विपक्षी गुट इंडिया के सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे पर सहमति बन जाएगी।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी और राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव (संगठन प्रभारी) के. सी. वेणुगोपाल, झारखंड कांग्रेस प्रमुख केशव महतो कमलेश और मीर सहित कई अहम नेता पार्टी मुख्यालय की बैठक में शामिल हुए। झारखंड में पहले फेज की 43 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन शुरू हो गया है। इसकी आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है।