झारखंड में हेमंत सोरेन की कैबिनेट का हुआ विस्तार, 11 विधायकों ने मंत्री पद की ली शपथ

KNEWS DESK, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया।  राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने राजभवन में नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसमें 11 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली।

हेमंत सोरेन कैबिनेट विस्तार: शपथ ग्रहण से पहले जान लीजिए झारखंड में कौन-कौन  बन रहा मंत्री - hemant soren cabinet expansion know who is becoming  minister in jharkhand - Navbharat Times

झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार में गुरुवार यानी आज झारखंड मुक्ति मोर्चा के छह विधायकों समेत 11 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने यहां राजभवन के अशोक उद्यान में मंत्रियों को शपथ दिलाई। मंत्री पद की शपथ लेने वाले जेएमएम के छह विधायक सुदिव्य कुमार, दीपक बिरुआ, रामदास सोरेन, चमरा लिंडा, योगेंद्र प्रसाद और हाफिजुल हसन हैं। कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह, शिल्पी नेहा तिर्की, इरफान अंसारी और राधाकृष्ण किशोर ने मंत्री पद की शपथ ली, जबकि राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के संजय प्रसाद यादव को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई।

शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत स्टीफन मरांडी के विधानसभा के ‘प्रोटेम स्पीकर’ के रूप में शपथ लेने के साथ हुई। JMM नेता हेमंत सोरेन ने 28 नवंबर को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। पिछले महीने जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन ने लगातार दूसरी बार झारखंड में सत्ता हासिल की थी और 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीट हासिल की थी, जबकि बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए को 24 सीट मिली थीं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.