KNEWS DESK- मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ के लिए झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर सोमवार को ईडी की टीम पहुंची लेकिन इस दौरान सीएम वहां नहीं मिले| हालांकि ईडी का दस्ता 13 घंटों से अधिक समय तक वहां डेरा डाले रहा, जबकि आवास की तलाशी भी ली गई| जांच एजेंसी ने झारखंड सीएम के इस आवास से बीएमडब्ल्यू कार कुर्क की है और कुछ दस्तावेज भी जब्त किए| हालांकि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने ईडी के एक्शन को हेमंत सोरेन को बदनाम करने की नियोजित साजिश करार दिया| वहीं बीजेपी का दावा है कि सीएम सोरेन गिरफ्तारी के डर से 18 घंटे से फरार हैं|
ईडी की टीम सोमवार को दिल्ली पुलिस के साथ करीब 9 बजे दक्षिण दिल्ली में 5/1 शांति निकेतन भवन पहुंची और रात करीब साढ़े 10 बजे तक वहां मौजूद रही| बाद में ईडी अधिकारियों को रात करीब साढ़े 10 बजे परिसर से बाहर निकलते देखा गया| सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी ने सीएम सोरेन के आवास से बीएमडब्ल्यू कार और कुछ दस्तावेज जब्त किए|
इस बीच, सीएम सोरेन के परिवार के सदस्यों ने मीडिया को बताया कि यह पूरा घटनाक्रम हेमंत सोरेन को बदनाम करने की साजिश है| हेमंत सोरेन ने ईडी को लगातार जवाब दिया है| उन्होंने 31 जनवरी को दोपहर एक बजे आवास पर बयान दर्ज कराने की इच्छा जताई थी|
झारखंड सीएम 27 जनवरी को रांची से दिल्ली रवाना हुए थे| उनकी पार्टी जेएमएम ने सोमवार को बताया कि वह निजी काम से गए हैं और वह लौट आएंगे| हालांकि भाजपा की झारखंड इकाई ने सोमवार को दावा किया कि मुख्यमंत्री सोरेन ईडी की कार्रवाई के डर से पिछले 18 घंटे से फरार हैं| भाजपा ने इस दौरान राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से इस मामले का संज्ञान लेने का आग्रह करते हुए कहा कि झारखंड की विश्वसनीयता और प्रतिष्ठा दांव पर है|
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, ईडी ने कथित भूमि धोखाधड़ी केस में 20 जनवरी को सोरेन से रांची में उनके आधिकारिक आवास पर पूछताछ की थी और उन्हें नया समन जारी करते हुए यह बताने को कहा कि वह पूछताछ के लिए 29 जनवरी या 31 जनवरी में से किस दिन आएंगे| सीएम सोरेन ने एजेंसी को एक पत्र भेजा था लेकिन पूछताछ के लिए दिन या तारीख नहीं बताई थी| सोरेन ने ईडी को रविवार को भेजे ई-मेल में उस पर राज्य सरकार के कामकाज में बाधा डालने के लिए राजनीतिक एजेंडे से प्रेरित होने का आरोप लगाया और दावा किया कि 31 जनवरी को या उससे पहले उनका बयान दोबारा दर्ज कराने की ईडी की जिद से दुर्भावना झलक रही है|