सीएम योगी आदित्यनाथ ने JMM पर कसा तंज, कहा- “जेएमएम के नेतृत्व वाला गठबंधन झारखंड को नक्सलियों का गढ़ बनाने की कोशिश कर रहा है”

KNEWS DESK, सीएम योगी आदित्यनाथ ने झारखंड में होने वाले दूसरे चरण के चुनाव के लिए बीजेपी के उम्मीदवार के समर्थन में रैली की। जिसमें उन्होंने जेएमएम पर निशाना साधते हुए कई बयानी वार किए।

CM Yogi - 'जब भी बंटे हैं, निर्ममता से कटे हैं...अपनी ताकत का एहसास करवाइए', झारखंड में गरजे CM योगी - Aurangzeb looted country Minister Alamgir Alam Jharkhand CM Yogi lashed out

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को झारखंड के लोगों को आश्वासन दिया कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो यूपी की तरह यहां से भी ‘लव जिहाद, भूमि जिहाद’ का सफाया कर देगी। सीएम आदित्यनाथ निरसा विधानसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार अपर्णा सेन गुप्ता के समर्थन में रैली कर रहे थे। बता दें कि झारखंड में दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होंगे। जिसके नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।

उन्होंने कहा, “झारखंड ने भी तय कर लिया है कि झारखंड को लूटने वाली कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा, आरजेडी, इन सबको सत्ता से बेदखल करके रहना है। एक तरफ ये यहां लूट रहे हैं और दूसरे तरफ लुटेरों के सरदार वामपंथियों को सिर में उठाकर के झारखंड को पूरी तरह नक्सलवाद का गढ़ बनाने को ओर अग्रसर हैं। यूपी में 2017 से पहले जब तक हमारी सरकार नहीं थी ये लोग कैसे करते थे। जब से डबल इंजन की सरकार बनी है न वहां पर दंगे हैं, न कर्फ्यू है, न लवजिहाद है। ये लड़ायेंगे आपको आपस में, लड़कर के कटना नहीं है, बटंगे तो कटेंगे। हमें तो एक रहना है। एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। इसके लिए भाजपा को लेकर आना है।”

About Post Author