KNEWS DESK, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को बासुकीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। मुख्यमंत्री का यह धार्मिक दौरा विशेष महत्व रखता है। इनके आगमन को लेकर कई व्यवस्थाएं भी की गईं हैं।
झारखंड सीएम हेमंत सोरेन आज बासुकीनाथ मंदिर में पूजन करने आएंगे। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री रांची से देवघर हवाई अड्डा पहुंचेंगे, जहां से वे बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद दोपहर 01.40 बजे जरमुंडी प्रखंड के सरडीहा स्थित हेलीपैड, दुमका पहुंचेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से मुख्यमंत्री 01.50 बजे बाबा बासुकीनाथ मंदिर, दुमका पहुंचेंगे, जहां वे 02.15 बजे तक पूजा अर्चना करेंगे। वहीं बासुकीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के बाद मुख्यमंत्री अपने अगले कार्यक्रम के लिए साहिबगंज जिला के पतना प्रखंड के तलबड़िया फुटबॉल मैदान स्थित हेलीपैड के लिए रवाना होंगे और वहां रात्रि विश्राम पतना धरमपुर स्थित अपने आवास पर करेंगे।
बता दें कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है। गुरुवार को उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने बासुकीनाथ मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर की सफाई और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बासुकीनाथ मंदिर के गर्भगृह और बरामदे की सिलिंग की रंगाई की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। डीसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों की विशेष सफाई की जाए ताकि मुख्यमंत्री के आगमन पर कोई भी असुविधा न हो। सीएम के कार्यक्रम को लेकर नपं पदाधिकारी अजमल हुसैन अंसारी और मंदिर सफाई संवेदक को सही तरीके से सफाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा, एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार, डीएफओ सात्विक, एसडीओ कौशल कुमार समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।