रांची में जमीन विवाद को लेकर बवाल, मारपीट के बाद गाड़ी में लगाई आग

डिजिटल डेस्क- राजधानी रांची में शनिवार को जमीन विवाद को लेकर जमकर हंगामा और बवाल हुआ। विधानसभा थाना क्षेत्र के होटवासी इलाके में दो गुटों के बीच मारपीट के बाद एक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया, हालांकि पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को किसी तरह नियंत्रित किया।

जमीन पर कब्जे को लेकर झगड़ा

जानकारी के अनुसार, होटवासी स्थित एक जमीन पर मालिकाना हक और कब्जे को लेकर दोनों गुटों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। शनिवार दोपहर विवाद फिर भड़क गया और दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई।इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के सत्यम श्रीवास्तव नामक व्यक्ति के बड़े वाहन में आग लगा दी। गाड़ी में आग लगते ही मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक, कुछ ही देर में वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।

पुलिस ने संभाली स्थिति

घटना की सूचना मिलते ही विधानसभा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल इलाके में तनाव बना हुआ है और पुलिस एहतियातन इलाके में तैनात है।