झारखंड– डुमरी विधानसभा उपचुनाव की तारीख अब नजदीक ही आ रही है| ऐसे में सभी पक्ष-विपक्ष एक दूसरे का जमकर विरोध कर रहे हैं| इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन के सदन के एक बयान को लेकर उनपर तंज कसा है|
आपको बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन में सदन में कहा था कि हमारा देश बाहर ठगों के देश के रूप में जाना जाने लगा है| इसपर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता बाबूलाल ने ट्विट करते हुए लिखा कि चोर मचाए शोर| उल्टा चोर कोतवाल को डांटे| हमारे पूर्वजों की दूरदृष्टि कमाल की थी, उन्होंने भविष्य को देखते हुए मुहावरे तैयार किए|
चोर मचाए शोर…
उल्टा चोर कोतवाल को डांटेहमारे पूर्वजों की दूरदृष्टि कमाल की थी, उन्होंने भविष्य को देखते हुए मुहावरे तैयार किए………. pic.twitter.com/76cYgqq88T
— Babulal Marandi (@yourBabulal) August 31, 2023
बीजेपी नेता नेता ने एक और ट्विट पर लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी झारखंड की जनता के लिए आवास, मुफ्त राशन, गैस कनेक्शन आदि कई सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं| जबकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी जनता का काम करने की बजाय अपने भ्रष्टाचार का सिंडिकेट बचाने के लिए महंगे वकीलों पर करोड़ों रुपये खर्च कर रहे हैं| परिवार केंद्रित सत्ता से झारखंड को मुक्ति दिलाने के लिए हेमंत सरकार का पतन अति आवश्यक है|
इसके पहले बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा था, झारखंड के पुराने लोग भी जानते हैं और बातचीत में हमें बताते हैं कि आदिवासियों की जितनी जमीन अंग्रेजों ने नहीं लूटी, जितना जमीन बड़े से बड़ा राजा और जमींदार नहीं लूट सका, उससे ज्यादा सोरेन परिवार ने गरीब आदिवासियों की जमीन हड़प ली है, अपने नाम लिखा ली है|