KNEWS DESK, केंद्रीय जांच एजेंसी ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश समेत चार केंद्रशासित प्रदेशों में छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान यूपी के झांसी जिले में स्थित मुफ्ती खालिद के घर पर भी कार्रवाई की गई। एनआईए की टीम को इस छापेमारी के दौरान गंभीर विरोध का सामना करना पड़ा, जब स्थानीय लोगों ने टीम को रोका और हंगामा शुरू कर दिया।
एनआईए की टीम ने खालिद को विदेशी फंडिंग से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। छापेमारी से पहले NIA की टीम ने खालिद के रिश्तेदार, मुकरयाना क्षेत्र में स्थित एक छोटी मस्जिद के निवासी साबिर नदवी से भी एक घंटे तक पूछताछ की थी। इसके बाद एनआईए की टीम खालिद के घर पहुंची, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। स्थिति बढ़ने के बाद एनआईए को खालिद को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस फोर्स का सहारा लेना पड़ा। वहीं इस छापेमारी के दौरान मस्जिद से घोषणा की गई कि मुफ्ती खालिद से किसी को भी मिलने की अनुमति नहीं है, जिससे इलाके में लोगों का गुस्सा भड़क गया। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग खालिद के घर के बाहर इकट्ठा हो गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। विरोध करने वाली भीड़ ने NIA की टीम पर हमला भी किया, जिससे स्थिति और अधिक तनावपूर्ण हो गई।
बता दें कि भीड़ ने हंगामा करते हुए मुफ्ती खालिद को छुड़ा लिया, लेकिन एनआईए की टीम ने किसी तरह से उसे फिर से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस ने 100 से ज्यादा अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिन्होंने NIA की टीम पर हमला किया और काम में विघ्न डाला।