KNEWS DESK, उत्तर प्रदेश के झांसी से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में भीषण आग लग गई। घटना में 10 बच्चों की मौत की खबर आ रही है। वहीं लगभग 40 शिशुओं को बचाया भी गया है।
उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज के शिशु वॉर्ड में शुक्रवार रात अचानक लगी आग से 10 नवजातों की मौत हो गई। शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही हैं। बता दें कि ये हादसा रात 10:30 से 10:40 के बीच हुआ। मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू के अंदर वाली यूनिट में आग लगी। जिसके चलते वार्ड में मौजूद बच्चे आग में फस गए।
सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। हादसे का पता चलते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव काम में तेजी लाने का आदेश दिया। वहीं योगी आदित्यनाथ ने मृतक बच्चों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है।