बारिश की वजह से लगातार 7वें दिन भी रद्द हुई वैष्णो देवी यात्रा, जानिए कब से शुरू होगी दोबारा यात्रा

डिजिटल डेस्क- बीते दिनों जम्मू कश्मीर के रियासी में आई आपदा और भूस्खलन के बाद मौसम लगातार खराब चल रहा है। खराब मौसम की वजह से माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले भक्तों को दर्शन के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। जम्मू प्रशासन ने खराब मौसम के चलते सुरक्षा की दृष्टि से यात्रा रद्द कर दी है। बताते चलें कि जम्मू कश्मीर प्रशासन ने आपदा के बाद से लगातार 7वें दिन भी यात्रा को स्थगित रखने के अपने फैसले को बनाये रखा है। आपको बता दें कि तीर्थयात्रा के मार्ग पर पिछले मंगलवार को भूस्खलन होने से 34 लोगों की मौत हो गई थी। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने कहा कि उसने यात्रा पुनः शुरू होने तक हेलीकॉप्टर और आवास सहित सभी बुकिंग रद्द कर दी है और शत-प्रतिशत पैसा वापस करने का निर्णय लिया है।

यात्रा शुरू होने के अभी आसार नहीं, बोर्ड ने दी आधिकारिक मीडिया पेज को विजिट करने की सलाह

रियासी में आयी आपदा के बाद से यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगातार यात्रा स्थगित चल रही है और आने वाले दिनों में भी यात्रा के कोई आसार बनते नहीं दिख रहे हैं। आगामी यात्रा की तारीखों की जानकारी पर बोर्ड ने सलाह दी है कि यात्री आधिकारिक सोशल मीडिया पेज को नियमित रूप से फॉलो करें, जहां पर यात्रा बहाल होने की सूचना यहीं दी जाएगी। श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर भी जानकारी ली जा सकती है। इसके साथ ही, स्थानीय मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए ही यात्रा का शेड्यूल तय करें और भारतीय मौसम विभाग (IMD) द्वारा जारी की गई वेदर एडवाइजरी को जरूर चेक करें।

यात्रा स्थगित होने तक सभी बुकिंग रद्द रहेंगी और पूरा पैसा वापस दिया जाएगा

यात्रा स्थगित होने तक सभी बुकिंग रद्द रहेंगी और पूरा पैसा वापस दिया जाएगा…खुद से बुकिंग रद्द करने वाले लोगों को 15 दिनों के भीतर लंबित रिफंड प्राप्त होगा.” रियासी जिला भारी वर्षा से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में से एक है. पिछले मंगलवार को कटरा क्षेत्र की त्रिकुटा पहाड़ियों में स्थित अर्धकुंवारी मंदिर मार्ग पर बादल फटने से भूस्खलन हुआ था, जिसमें 34 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई और 20 अन्य घायल हो गए थे.