KNEWS DESK- श्रीनगर के बाहरी इलाके में स्थित नौगाम पुलिस स्टेशन में शुक्रवार देर रात एक जोरदार विस्फोट ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। विस्फोट में 8 पुलिसकर्मियों सहित कुल 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 27 लोग घायल हैं। पुलिस के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब अधिकारी हाल ही में जब्त किए गए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री के नमूने ले रहे थे।
अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट उस वक्त हुआ जब पुलिस हरियाणा के फरीदाबाद से लाई गई विस्फोटक सामग्री—जिसे एक बड़े आतंकी मॉड्यूल मामले में जब्त किया गया था—का परीक्षण कर रही थी। इस सामग्री में अमोनियम नाइट्रेट, पोटेशियम नाइट्रेट और सल्फर जैसे रसायन शामिल थे। यह माल डॉक्टर मुज़म्मिल गनई के किराए के घर से बरामद 360 किलोग्राम विस्फोटक का हिस्सा था।
विस्फोट इतना भीषण था कि पुलिस स्टेशन की इमारत का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और इलाके में धुआं और आग की लपटें फैल गईं। सीसीटीवी फुटेज में धमाके के तुरंत बाद परिसर से उठते धुएं और अफरा-तफरी के दृश्य दर्ज हुए।
अधिकारियों के अनुसार मौके से छह शव बरामद किए गए, जबकि तीन लोग बाद में अस्पताल में दम तोड़ बैठे। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है और सभी शव श्रीनगर पुलिस कंट्रोल रूम में भेज दिए गए हैं। घायल 24 पुलिसकर्मियों और 3 नागरिकों को शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। लगातार छोटे-छोटे सेकेंडरी विस्फोटों के कारण बम निरोधक दल को राहत अभियान चलाने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
श्रीनगर के डिप्टी कमिश्नर अक्षय लाबरू देर रात अस्पताल पहुंचे और घायलों की स्थिति का जायज़ा लिया। इस बीच, सुरक्षा बलों तथा खोजी कुत्तों की टीम ने पूरे पुलिस परिसर को घेरकर जांच शुरू कर दी है।