जम्मू कश्मीर: नई जिला समिति ने द्रास का किया दौरा, स्थानीय प्रतिनिधिमंडलों से मिलकर नए जिलों के गठन पर की चर्चा

KNEWS DESK, जम्मू कश्मीर में नई जिला समिति ने द्रास का दौरा किया। जिसके चलते कई मुद्दों पर टूरिस्ट डाक-बंगले में चर्चा की गई। साथ ही कई राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी इसमें शामिल थे।

News on AIR

लद्दाख की नई जिला समिति ने स्थानीय प्रतिनिधिमंडलों से मिलने और नए जिलों के गठन पर उनका नजरिया जानने के लिए सोमवार को कारगिल के द्रास का दौरा किया। ये चर्चा द्रास के टूरिस्ट डाक-बंगले में हुई। अध्यक्ष प्रमोद कुमार जैन की अगुवाई वाली समिति में सदस्य काचो असफंदयार खान, त्सेरिंग अंगचोक और एलएएचडीसी कारगिल के उपायुक्त/सीईओ और श्रीकांत बालासाहेब सुसे शामिल थे। उन्होंने जिला पुनर्गठन के मामले में जरूरतों को समझने के लिए लोगों, संगठनों और राजनैतिक दलों का रिप्रेजेंटेशन करने वाले प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की।

प्रतिनिधिमंडल में अंजुमन सोफिया नूरबख्शिया, कादिम हनीफिया जामा मस्जिद द्रास, गोसिया हनीफिया जामा मस्जिद, जमीयत अहल-हदीस मुरादबाग, जाफरिया जामा मस्जिद द्रास, आईकेएमटी विंग द्रास के समेत राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल थे। हर ग्रुप ने अपने-अपने विचार शेयर किए। प्रतिनिधिमंडल में इलाके के दो पार्षद अब्दुल वाहिस और अब्दुल समद भी मौजूद थे और उन्होंने भी लोगों की मांगें सुनीं।

About Post Author