KNEWS DESK, जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में गुरुवार रात से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सेना और पुलिस ने सोपोर के सगीपोरा और पानीपोरा क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया है। अधिकारियों के अनुसार सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है, हालांकि अभी तक उनके शव बरामद नहीं किए जा सके हैं। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि सोपोर के इन इलाकों में 2-3 आतंकी छिपे हुए हैं, जिन्हें निष्क्रिय करने के लिए ऑपरेशन तेज कर दिया गया था।
इससे पहले गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के अधवारी इलाके में आतंकवादियों ने दो विलेज डिफेंस गार्ड्स की हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, आतंकियों ने मुंजला धार जंगल में मवेशियों को चराने गए दोनों गार्ड्स को किडनैप कर लिया और फिर उन्हें गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। मृतकों की पहचान नजीर अहमद और कुलदीप कुमार के रूप में हुई है। दोनों गार्ड्स ओहली-कुंतवाड़ा गांव के निवासी थे और अपनी क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए जिम्मेदार थे। घटना के बाद पुलिस और सेना ने आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है और इलाके को घेरकर जांच की जा रही है। सुरक्षाबलों ने आशंका जताई है कि किश्तवाड़ में यह आतंकी गतिविधियां किसी बड़े समूह से जुड़ी हो सकती हैं और इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई को तेज किया जाएगा।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई लगातार जारी है। हाल के दिनों में सुरक्षाबलों ने कई आतंकियों को ढेर किया है, लेकिन आतंकवादी समूहों द्वारा नागरिकों और सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाना भी जारी है।