जम्मू-कश्मीर राज्यसभा चुनाव: नेशनल कॉन्फ्रेंस की बड़ी जीत, 4 में से 3 सीटों पर कब्जा

KNEWS DESK – जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने इस ऐतिहासिक चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन सीटों पर जीत दर्ज की है। पार्टी के चौधरी मोहम्मद रमजान, जी.एस. ओबेरॉय उर्फ शम्मी ओबेरॉय और सज्जाद किचलू विजयी घोषित किए गए हैं। सज्जाद किचलू को 57 वोट मिले, जबकि चौधरी मोहम्मद रमजान ने बीजेपी उम्मीदवार अली मोहम्मद मीर को हराया। शम्मी ओबेरॉय जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा जाने वाले पहले सिख नेता बन गए हैं।

370 हटने के बाद ऐतिहासिक चुनाव

यह राज्यसभा चुनाव इसलिए भी खास है क्योंकि यह अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में हुआ पहला राज्यसभा चुनाव है। 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 समाप्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया गया था। अब करीब छह साल बाद राज्यसभा की चार सीटों के लिए मतदान कराया गया।

निर्वाचन आयोग ने जम्मू-कश्मीर की चार सीटों के लिए तीन अधिसूचनाएं जारी की थीं। इनमें से दो सीटों पर अलग-अलग चुनाव हुए, जबकि शेष दो सीटों पर एक साथ मतदान हुआ।

विपक्ष पर भारी पड़ी नेशनल कॉन्फ्रेंस

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अपने उम्मीदवारों के रूप में चौधरी मोहम्मद रमजान, जी.एस. ओबेरॉय और युवा प्रवक्ता इमरान नबी डार को मैदान में उतारा था। जी.एस. ओबेरॉय को शम्मी ओबेरॉय के नाम से भी जाना जाता है। उनका मुकाबला बीजेपी के सत शर्मा से था, जबकि अन्य उम्मीदवारों के सामने बीजेपी के राकेश महाजन और अली मोहम्मद मीर थे।

पीडीपी और कांग्रेस का मिला समर्थन

पीडीपी और कांग्रेस दोनों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस का समर्थन किया। चुनाव से पहले दोनों दलों ने अपने विधायकों को पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में वोट डालने का तीन-लाइन व्हिप जारी किया था। इस एकजुटता का नतीजा रहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस को स्पष्ट बहुमत मिला।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में कुल 88 विधायक हैं। इनमें से नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन और पीडीपी को मिलाकर 57 विधायक हैं, जबकि बीजेपी के पास 28 सीटें हैं। बीजेपी ने तीसरी अधिसूचना में अपने प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा।