डिजिटल डेस्क- जम्मू-कश्मीर सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 56 लोगों को सम्मानित कर उनकी सेवाओं और बलिदान को नमन किया है। इस सम्मान सूची में पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए आदिल हुसैन शाह का नाम विशेष रूप से शामिल है, जिन्हें मरणोपरांत उनकी बहादुरी के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान जनरल एडमिनिस्ट्रेटिव डिपार्टमेंट के कमिश्नर सेक्रेटरी एम. राजू की ओर से जारी आदेश के तहत प्रदान किया गया है। पहलगाम के हपतनाड़ गांव निवासी आदिल हुसैन शाह ने अप्रैल 2025 में बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले के दौरान पर्यटकों की जान बचाने की कोशिश करते हुए अपनी जान गंवा दी थी। इस हमले में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने 25 पर्यटकों की हत्या कर दी थी।
आतंकियों से वीरतापूर्वक सामना करते हुए बचाई थी कई लोगों की जान
आदिल शाह ने आतंकियों का साहसपूर्वक सामना किया और कई लोगों की जान बचाने का प्रयास किया। उनकी इस वीरता को सम्मान देते हुए सरकार ने उन्हें मरणोपरांत 1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान करने की घोषणा की है। इसी श्रेणी में गंग्याल पुलिस स्टेशन के पुलिस सब-इंस्पेक्टर निखिल कुमार को भी सम्मानित किया गया है। उन्हें कर्तव्यनिष्ठा और साहस के लिए 51,000 रुपये का नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।
पत्रकारिता क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए 12 मीडियाकर्मी सम्मानित
सरकार ने इस अवसर पर पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान देने वाले 12 मीडियाकर्मियों को भी सम्मानित किया है। इनमें पीटीआई श्रीनगर ब्यूरो चीफ इनायत जहांगीर और पीटीआई वीडियो पत्रकार सोमिल अब्रोल शामिल हैं। अन्य सम्मानित पत्रकारों में अवतार कृष्ण भट, विवेक सूरी, सुनील जी भट, दिनेश मनहोत्रा, बिलाल अहमद भट, रजिया नूर, इशफाक गौहर जरगर, सैयद खालिद हुसैन, सरोश कफील और नीता शर्मा के नाम शामिल हैं। इसके अलावा, पूर्व आईएएस अधिकारी मोहम्मद शफी पंडित को मरणोपरांत लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। मेधावी सार्वजनिक सेवा के लिए जिन अधिकारियों को सम्मान मिला है, उनमें चीफ कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट, जम्मू वी. एस. सेंथिल कुमार, जे-के मेडिकल सप्लाइज कॉर्पोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर तारिक गनई, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट के अतिरिक्त सचिव रोहित शर्मा, लोक निर्माण विभाग की अधीक्षण अभियंता पूजा वजीर और सरकारी मेडिकल कॉलेज बारामूला के प्रिंसिपल डॉ. (प्रो.) माजिद जहांगीर शामिल हैं।
साहित्य के क्षेत्र में यशपाल निर्मल, हसन परवाज समेत कई सम्मानित
साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए यशपाल निर्मल (डोगरी), चौधरी हसन परवाज (गोजरी), परवेज मानूस (पहाड़ी), फैयाज दिलबर (कवि, मरणोपरांत), केवल कृष्ण शर्मा और रतन लाल शर्मा को सम्मानित किया गया। खेल जगत में क्रिकेटर आकिब नबी डार, बृजेश शर्मा, जूडो खिलाड़ी राकेश सिंह और विशाल खजुरिया, वुशू खिलाड़ी सलीम कुमार, एथलीट रवीस अहमद और मोहम्मद इकबाल, जिमनास्ट सुदीप्ति खन्ना और स्केटर आयज़ा नाज़ चिब को अवॉर्ड प्रदान किए गए।