KNEWS DESK- जम्मू-कश्मीर कांग्रेस आज जम्मू में ‘संविधान बचाओ पदयात्रा’ आयोजित करने जा रही है। इस पदयात्रा के माध्यम से कांग्रेस पार्टी न केवल जम्मू में खोए हुए जनाधार को पुनः हासिल करने का प्रयास करेगी, बल्कि खासतौर पर एससी (अनुसूचित जाति) समुदाय को साथ लाने की भी कोशिश करेगी। पिछले विधानसभा चुनाव में जम्मू क्षेत्र की चारों एससी आरक्षित सीटों पर कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था, जिसे देखते हुए पार्टी ने यह कदम उठाया है।