जम्मू-कश्मीर कांग्रेस आज निकालेगी ‘संविधान पदयात्रा’, एससी समुदाय पर रहेगा फोकस

KNEWS DESK- जम्मू-कश्मीर कांग्रेस आज जम्मू में ‘संविधान बचाओ पदयात्रा’ आयोजित करने जा रही है। इस पदयात्रा के माध्यम से कांग्रेस पार्टी न केवल जम्मू में खोए हुए जनाधार को पुनः हासिल करने का प्रयास करेगी, बल्कि खासतौर पर एससी (अनुसूचित जाति) समुदाय को साथ लाने की भी कोशिश करेगी। पिछले विधानसभा चुनाव में जम्मू क्षेत्र की चारों एससी आरक्षित सीटों पर कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था, जिसे देखते हुए पार्टी ने यह कदम उठाया है।

पदयात्रा सतवारी चौक से आंबेडकर चौक तक निकाली जाएगी। यह यात्रा न केवल पार्टी के लिए एक जनसंपर्क का अवसर होगी, बल्कि शक्ति प्रदर्शन के रूप में भी इसे पेश किया जाएगा। इस पदयात्रा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति रहेगी। जम्मू और आसपास के जिलों से ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाने के लिए ब्लॉक स्तर के नेताओं को निर्देशित किया गया है। इसके अलावा, शुक्रवार को छंब और अखनूर विधानसभा क्षेत्रों की प्रमुख महिला कार्यकर्ताओं की बैठक भी आयोजित की गई थी, जिसमें महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष शमीमा रैना ने भाग लिया।

यह बैठक पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद के निवास पर हुई, जिसमें बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता शामिल हुईं। इन कार्यकर्ताओं को पदयात्रा में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। कांग्रेस पार्टी का उद्देश्य इस पदयात्रा के जरिए एससी समाज और महिलाओं को जोड़ना है, ताकि आगामी चुनावों में पार्टी अपनी स्थिति मजबूत कर सके। कांग्रेस इस आयोजन के माध्यम से यह भी संदेश देना चाहती है कि वह संविधान की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर है और समाज के हर वर्ग के लिए काम करेगी।

ये भी पढ़ें-  CM मोहन यादव नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन की समीक्षा में हुए शामिल, केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने ई-समन प्रणाली की सराहना की

About Post Author