जम्मू कश्मीर: मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने किया पुंछ का दौरा, विकास की जमीनी हकीकत का लिया जायजा

KNEWS DESK, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ पुंछ जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और जनसमस्याओं को दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।

Omar Abdullah becomes the new Chief Minister of Jammu and Kashmir LG Manoj Sinha administered the oath उमर अब्दुल्ला बने जम्मू-कश्मीर के नए मुख्यमंत्री, सरकार में शामिल नहीं हुई ...

मुख्यमंत्री ने मंडलायुक्त जम्मू, आयुक्त सचिवों और सभी विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने विकास कार्यों में आ रही बाधाओं को जल्द दूर करने और परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने जिले के करीब 30 प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने ज्ञापन स्वीकार करते हुए कहा कि जन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। उमर अब्दुल्ला ने ये भी कहा, “चुनावों के बाद जमीनी हकीकत का आकलन करना और विकास कार्यों से संबंधित कमियों को दूर करना हमारी प्राथमिकता है। पुंछ जिले और जम्मू-कश्मीर के समग्र विकास के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।”

आगामी बजट तैयारियों पर चर्चा

जम्मू-कश्मीर की सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के बजट तैयारियों को लेकर 27 नवंबर से बजट पूर्व बैठकों का कार्यक्रम तय किया है। इन बैठकों के दौरान 36 प्रशासनिक विभागों के साथ विचार-विमर्श होगा। 20 दिसंबर तक इस प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। वहीं वित्त विभाग ने सभी विभागों को बजट घोषणाओं पर की गई कार्रवाई रिपोर्ट (एटीआर), स्थापना बजट और एफआरबीएम (राजकोषीय संसाधन और बजट प्रबंधन) का पूरा ब्योरा जमा करने के निर्देश दिए हैं।

About Post Author