चुनाव से पहले जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन जारी

KNEWS DESK, जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आज सुबह-सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ शुरू हो गई। सेना को मेंढर उपमंडल में गुरसाई टॉप के पास पथानाटीर इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी।

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की आतंकवादियों के साथ रातभर चली मुठभेड़ : तीन आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के एक दूरदराज के गांव में उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई। जब सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली तो उसके बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया था। ये जानकारी अधिकारी ने रविवार को दी। इसके अलावा सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि, “खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए शनिवार शाम मेंढर उपमंडल में गुरसाई टॉप के पास पथानाटीर इलाके में पुलिस और सेना ने मिलकर तलाशी अभियान शुरू किया था।” उन्होंने कहा कि, “तलाशी दल पर छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी की, जिससे गोलीबारी शुरू हो गई। वहीं दोनों पक्षों के बीच रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है। जिसके बाद इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया है।”

About Post Author