KNEWS DESK, जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के कद्दर इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। अब तक की जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में 5 आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 2 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं। यह मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सुरक्षाबलों द्वारा दक्षिण कश्मीर के कुलगाम और शोपियां जिलों की सीमा से सटे बिहिबाग-कद्दर में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया जा रहा था।
सुरक्षाबलों को इलाके में 4 से 5 आतंकवादियों के होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई। मुठभेड़ के दौरान आतंकियों की तरफ से लगातार फायरिंग की गई, लेकिन सुरक्षाबलों ने उनकी घेराबंदी मजबूत कर दी और जवाबी कार्रवाई में 5 आतंकियों को ढेर कर दिया। इस मुठभेड़ के चलते जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति पर और भी अधिक ध्यान केंद्रित हो गया है। यह मुठभेड़ उस दिन हुई है, जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा बैठक कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना और अर्धसैनिक बलों के प्रमुख, जम्मू-कश्मीर प्रशासन, खुफिया एजेंसी और गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं। गृह मंत्री अमित शाह को मौजूदा हालात और सीमावर्ती इलाकों की स्थिति के बारे में जानकारी दी जाएगी।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में इस साल आतंकवादी घटनाओं में इजाफा देखा गया है। 20 अक्टूबर को मध्य कश्मीर में एक आतंकी हमले में सात लोग मारे गए थे, जबकि इससे पहले कश्मीर में काम करने वाले बाहरी लोगों पर भी हमले हुए थे। 2019 में जम्मू-कश्मीर में 142 आतंकवादी मारे गए थे, जबकि इस साल अब तक यह संख्या लगभग 45 तक पहुंची है। वहीं 2019 में 50 नागरिकों की जान चली गई थी, जबकि इस साल नवंबर के पहले सप्ताह तक यह आंकड़ा घटकर 14 हो गया था।