Srinagar में पहली बार ‘Chinar Book Festival’, जानें कश्मीर के सबसे बड़े पुस्तक मेले में क्या-क्या है…

KNEWS DESK – श्रीनगर में पहली बार ‘चिनार बुक फेस्टिवल’ का आयोजन किया गया है। यह 9-दिवसीय मेगा पुस्तक मेला 17 अगस्त से शुरू हो चुका है और यह 25 अगस्त तक चलेगा। इस फेस्टिवल का आयोजन नेशनल बुक ट्रस्ट इंडिया द्वारा श्रीनगर जिला प्रशासन के सहयोग से किया गया है।

यह कार्यक्रम डल झील के किनारे स्थित शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर के लॉन में हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह फेस्टिवल नेशनल बुक ट्रस्ट इंडिया द्वारा आयोजित पहला बड़ा आयोजन है, जिसमें पुस्तक प्रेमियों को कश्मीर की सुंदरता के बीच साहित्य और संस्कृति का अनोखा अनुभव मिलेगा।  इस पुस्तक मेले में बुक लवर्स के साथ-साथ दूसरे विजिटर्स के लिए भी ढेरों एजुकेशनल और मनोरंजक एक्टिविटीज होने वाली हैं।

जिनमें, बच्चों के लिए सुबह दस बजे से दोपहर 1 बजे तक कैलिग्राफी, स्टोरी टेलिंग , कैरीकेचर, डाइंग, आर्ट, स्लोगन राइटिंग के साथ ही कठपुतली क्राफ्ट के मुकाबले होंगे| दो बजे से चार बजे तक नौजवानों के लिए करियर ओरिएंटेड वर्कशाप होंगी| इस दौरान, उन्हे बड़ी और नामवर अदबी शख्सियात से बातचीत करने का मौका मिलेगा|

डिप्टी कमिश्नर के मुताबिक अब तक 50 हजार से ज्यादा बच्चे अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं | एनबीटी के डायरेक्टर युवराज मलिक ने बताया कि इस बुक फेस्टिवल में तरीबन 125 पब्लिकेशन अपना स्टॉल लगाएंगे| इन स्टॉल्स पर अलग अलग मौजू पर 50 हजार से ज्यादा उर्दू की किताबें मिलेंगी|

वहीं, कश्मीरी और डोगरी जबान की दस से ज्यादा किताबों का इजरा भी किया जाएगा| इसके अलावा, राष्ट्रीय ई पुस्तकालय ऐप डाउनलोड करने पर एनबीटी की तरफ से एक साल तक 22 जबानों की एक हजार ई किताबें बुक मुफ्त में मुहैया कराई जाएंगी|

कश्मीर के सबसे बड़े पुस्तक मेले में क्या-क्या है?

  • सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक कैलीग्राफी वर्कशॉप, स्टोरी टेलिंग, कैरीकेचर, डाईंग कंपीटिशन, आर्ट वर्कशॉप, स्लोगन राइटिंग कंपीटिशन, वेदिक मैथ्स प्ले, पपेट क्राफ्ट, क्रिएटिव राइटिंग जैसी गतिविधियों आयोजित की जाएंगी।
  • दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक- युवाओं के लिए करियर वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा।
  • इस दौरान लोगों को कला, साहित्य और संस्कृति के क्षेत्र से प्रसिद्ध लेखकों, कलाकारों और बुद्धिजीवियों से बात करने का भी मौका मिलेगा।
  • 200 से ज्यादा बुक स्टॉल्स लगाए जा रहे हैं। करीब 125 प्रकाशकों की किताबें यहां मौजूद होंगी।
  • नेशनल बुक ट्रस्ट के डायरेक्टर युवराज मलिक ने बताया कि ये अब तक का सबसे बड़ा उर्दू साहित्य का बुक फेस्टिवल भी है। यहां 50 हजार से ज्यादा उर्दू की किताबें मिलेंगी।
  • कुछ युवा लेखकों को उनकी किताब लॉन्च करने का मौका भी मिलेगा। इस बुक फेयर में एक काउंटर ऐसा होगा जहां ये बताया जाएगा कि आप अपनी किताब कैसे छपवा सकते हैं।

ये भी पढ़ें-  उत्तर प्रदेश बनेगा देश का पहला गरीब मुक्त राज्य, CM Yogi का बड़ा फैसला

About Post Author