जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बोलेरो वाहन हादसा, चार लोगों की मौत, दो लापता

KNEWS DESK, जम्मू और कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के पाडर उपमंडल में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बोलेरो वाहन का गहरी खाई में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और दो लोग लापता हो गए। यह हादसा रात के समय हुआ जब वाहन भोट नाल के पास लगभग 1000 फीट गहरी खाई में गिर गया।

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बड़ा सड़क हादसा, 8 की मौत; गहरी खाई में गिरी  सूमो | 7 dead as car fell down into deep gogre in Jammu and Kashmir Kishtwar

यह घटना रात के समय घटित हुई, जब वाहन गढ़ के पास एक खाई में गिरा। सुबह एक महिला जब अपने काम से जा रही थी, तो उसने नदी के किनारे वाहन के टूटे-फूटे हिस्से और मृतकों के शव देखे। महिला ने आसपास के लोगों को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। हादसे में दो लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच में यह जानकारी मिली कि वाहन में कुल कितने लोग सवार थे, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। यदि वाहन में छह लोग सवार थे, तो दो लोग अब भी लापता हैं। पुलिस यह जांच कर रही है कि लापता लोग नदी में बह गए हैं या फिर कहीं और चले गए हैं। वहीं घटनास्थल पर जिला उपायुक्त, पाडर नागसेनी विधायक सुनील कुमार शर्मा और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वाहन के चालक की पहचान की जा रही है।

मृतकों की पहचान और शवों की बरामदगी
स्थानीय लोगों और प्रशासन के सहयोग से मृतकों के शव बरामद किए गए। शवों को पाडर अठोली अस्पताल भेजा गया, जहां उनका पोस्टमार्टम कर शव उनके परिवारजनों को सौंप दिए गए। मृतकों की पहचान  मुकेश कुमार, राज कुमार, हकीकत सिंह और सतिश कुमार के रूप में हुई है।

 

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.