KNEWS DESK, जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना का एक वाहन खाई में गिरा गया। जिससे बाद हादसा हो गया, जिसमें 2 जवानों की मौत हो गई और चार सैनिक घायल हो गए।
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शुक्रवार को एक दुखद हादसा हुआ, जब सेना का एक वाहन सड़क से उतरकर खाई में गिर गया। इस हादसे में दो जवानों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य जवान घायल हो गए। यह दुर्घटना बांदीपोरा जिले के एसके पायन के वुल व्यूप्वाइंट के पास उस समय हुई जब सेना का वाहन अचानक फिसलकर खाई में गिर गया। घटना के बाद मौके पर रेस्क्यू अभियान चलाया गया और घायल जवानों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मसरत इकबाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि दो जवानों को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया। साथ ही तीन घायल जवानों को होश में लाया गया और बाद में उन्हें श्रीनगर रेफर कर दिया गया। बाकी दो घायल जवानों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।