जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना का वाहन खाई में गिरा, 2 जवानों की हुई मौत, 4 घायल

KNEWS DESK, जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना का एक वाहन खाई में गिरा गया। जिससे बाद हादसा हो गया, जिसमें 2 जवानों की मौत हो गई और चार  सैनिक घायल हो गए।

जम्मू कश्मीर : बांदीपोरा में सेना का वाहन खाई में गिरा, 2 जवान शहीद, तीन  घायल

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शुक्रवार को एक दुखद हादसा हुआ, जब सेना का एक वाहन सड़क से उतरकर खाई में गिर गया। इस हादसे में दो जवानों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य जवान घायल हो गए। यह दुर्घटना बांदीपोरा जिले के एसके पायन के वुल व्यूप्वाइंट के पास उस समय हुई जब सेना का वाहन अचानक फिसलकर खाई में गिर गया। घटना के बाद मौके पर रेस्क्यू अभियान चलाया गया और घायल जवानों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मसरत इकबाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि दो जवानों को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया। साथ ही तीन घायल जवानों को होश में लाया गया और बाद में उन्हें श्रीनगर रेफर कर दिया गया। बाकी दो घायल जवानों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।

पिछले चार दिनों में दूसरा हादसा

यह घटना पिछले चार दिनों में सेना के वाहनों के साथ हुआ दूसरा बड़ा हादसा है। 31 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भी सेना के वाहन के साथ दुर्घटना घटी थी। यह हादसा मेंढर तहसील के नियंत्रण रेखा (एलओसी) के बलनोई क्षेत्र में हुआ था। उस समय सेना का वाहन जवानों को ऑपरेशन ड्यूटी पर ले जा रहा था। अचानक वाहन 300 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिसमें पांच जवानों की मौत हो गई थी और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों को पुंछ के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.