‘सभी देशों पर लगाएंगे टैरिफ’….अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की बड़ी घोषणा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा बयान देकर वैश्विक व्यापार जगत में हलचल मचा दी है। उन्होंने घोषणा की है कि अमेरिका अब पूरी दुनिया पर टैरिफ लगाएगा। यह बयान उन्होंने एयर फोर्स वन विमान में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिया। ट्रंप के इस बयान ने अंतरराष्ट्रीय बाजार और वैश्विक अर्थव्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

ट्रंप का तर्क

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि अब तक अमेरिका को व्यापारिक समझौतों में ठगा गया है और यह सिलसिला अब खत्म होगा। उन्होंने कहा,”उन्होंने हमें इस तरह ठगा है, जैसा इतिहास में किसी देश ने कभी नहीं ठगा। लेकिन अब हम उनके साथ कहीं ज्यादा अच्छा व्यवहार करेंगे, हालांकि, यह अमेरिका के लिए बहुत बड़ी रकम होगी।”

डोनाल्ड ट्रंप ने स्पष्ट किया कि यह टैरिफ केवल कुछ गिने-चुने देशों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह दुनिया के सभी देशों पर लागू होगा। उन्होंने कहा,”हम सभी देशों के साथ शुरुआत करेंगे, इसलिए देखते हैं कि क्या होता है।”इस बयान से उन अफवाहों पर भी विराम लग गया, जिनमें कहा जा रहा था कि अमेरिका केवल 10 या 15 देशों पर ही टैरिफ लगाएगा। ट्रंप ने कहा कि कोई कटऑफ नहीं होगा, यानी यह फैसला सभी पर लागू होगा।

पहले क्या अटकलें थीं?

इससे पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि अमेरिका केवल उन देशों पर टैरिफ लगाएगा, जो अमेरिकी सामानों और सेवाओं पर ज्यादा आयात शुल्क लगाते हैं या जिनके साथ अमेरिका का व्यापार असंतुलित है। अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट ने ‘डर्टी 15’ नाम के एक समूह की चर्चा की थी, जिसमें उन देशों को शामिल किया गया था जो अमेरिका के खिलाफ अनुचित व्यापारिक नीतियां अपनाते हैं। लेकिन ट्रंप के ताजा बयान ने यह स्पष्ट कर दिया कि यह टैरिफ केवल ‘डर्टी 15’ तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि सभी देशों पर लागू होगा।

राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी कहा कि वह उन देशों के साथ ‘दयालु और उदार’ रहेंगे जो अमेरिका पर शुल्क लगाते हैं। हालांकि, उन्होंने इस नीति को लेकर कोई ठोस आंकड़ा पेश नहीं किया। उन्होंने कहा,”शुल्क उन देशों की तुलना में कहीं अधिक उदार होंगे, जो हमारे साथ थे। इसका मतलब है कि वे उन देशों की तुलना में अधिक दयालु होंगे, जो दशकों से अमेरिका के साथ व्यापार कर रहे हैं।”

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.