KNEWS DESK- आज यानी 8 फरवरी को पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। जिसमें 5121 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि ये मतदान सुबह 8:30 बजे से शुरू हो चुका है। इस मतदान के जरिए आर्थिक तंगी से जूझ रहे 12.85 करोड़ वोटर्स नई सरकार चुनेंगे।
नई सरकार के लिए मतदान सुबह 8:30 बजे से शुरू हो चुका है जो शाम साढ़े 5 बजे तक चलेगा। बात करें उम्मीदवारों की तो इस मतदान में 5121 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जिसमें 4,806 पुरुष, 312 महिलाएं और दो ट्रांसजेंडर प्रत्याशी हैं। इस मतदान में कड़ा मुकाबला PTI, PMN-L और PPP के बीच है।
पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं जिसके लिए करीब साढ़े छह लाख सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। इस मतदान में कड़ा मुकाबला नवाज शरीफ, बिलावल भुट्टो-जरदारी और जेल में बंद इमरान खान के बीच है।
इतने बनाए गए मतदान केंद्र
पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए करीब 9,07,675 मतदान केंद्र बनाए हैं जिसमें 44,000 मतदान केंद्र सामान्य हैं जबकि 29,985 को सेंसिटिव और 16,766 को ज्यादा सेंसिटिव बताया गया है।
क्या पूर्व पीएम इमरान खान दे पाएंगे मात?
सवाल ये है कि क्या जेल में बंद पूर्व पीएम इमरान खान नवाज शरीफ, बिलावल भुट्टो-जरदारी को मात दे पाएंगे क्योंकि उनके ऊपर भी कई मामले दर्ज हैं। आपको याद दिला दें कि पिछली सरकार उनके छोटे भाई शहबाज शरीफ चला रहे थे।
ये भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: आज 08 फरवरी 2024 को कैसा रहेगा आपका दिन, जानें अपनी राशि का पूरा ब्यौरा