KNEWS DESK, अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग जारी है और इस बार मुकाबला काफी दिलचस्प बना हुआ है। रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिल रहा है। अब तक आए चुनावी रूझानों के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप ने 50 में से 28 राज्यों के परिणामों में बढ़त बना ली है, जबकि कमला हैरिस ने 9 राज्यों में जीत दर्ज की है।
रूझानों में ट्रंप की बढ़त
अब तक की गिनती के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप को 210 इलेक्टोरल वोट मिल चुके हैं, जबकि कमला हैरिस 112 वोटों पर आगे चल रही हैं। ट्रंप को जिन 17 राज्यों में जीत मिली है, उनमें प्रमुख रूप से टेक्सास, फ्लोरिडा, ओहायो, और दक्षिणी राज्यों जैसे साउथ डकोटा, साउथ केरोलाइना शामिल हैं। इन राज्यों में ट्रंप को कुल 178 इलेक्टोरल वोट मिल रहे हैं।
कमला हैरिस को कहां मिली बढ़त?
वहीं, डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को जिन नौ राज्यों में बढ़त मिली है, उनमें कनेक्टिकट, डेलावेयर, इलिनॉय, मैसाच्युसेट्स, मैरीलैंड, न्यूजर्सी, न्यूयॉर्क, रोड आइलैंड और वरमोंट शामिल हैं। इन राज्यों से कमला को 99 इलेक्टोरल वोट प्राप्त हो रहे हैं। हालांकि, अभी भी सात स्विंग राज्यों के परिणाम बाकी हैं, जो चुनाव के निर्णायक साबित हो सकते हैं।
स्विंग राज्यों का महत्व
स्विंग राज्यों को अमेरिकी चुनाव में विशेष महत्व प्राप्त है क्योंकि इन राज्यों में चुनावी परिणाम अप्रत्याशित होते हैं और यहां वोटिंग के रुझान अक्सर बदलते रहते हैं। इन राज्यों में कोई स्पष्ट बहुमत नहीं होता है इसलिए इन्हीं पर सबसे अधिक ध्यान केंद्रित होता है। जिन सात स्विंग राज्यों के परिणाम अभी बाकी हैं, उनमें पेनसिल्वेनिया, मिशिगन, विस्कॉन्सिन, जॉर्जिया, और एरिजोना शामिल हैं। इन राज्यों के परिणाम ही चुनाव की दिशा तय कर सकते हैं।