इजरायल पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति, जंग के हालातों पर बाइडेन-नेतन्याहू में होगी बात

KNEWS DESK- इजरायल और हमास के बीच जंग लगातार जारी है। आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की तरफ से बीते 17 अक्टूबर को ये ऐलान किया गया था कि वो इजरायल जाएंगे तो वहीं आज यानि 18 अक्टबूर को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायल पहुंच चुके हैं। इतना ही नहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के इज़रायल में उतरने के कुछ मिनट बाद गाजा के पास किसुफिम में रॉकेट सायरन बजने लगे।

Biden Arrives In Israel : युद्ध के बीच इजरायल पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो  बाइडेन, hamas-israel-conflict-us-prez-joe-biden-in-israel -for-meeting-with-pm-netanyahu

मिस्र का फिलिस्तीनी शरणार्थियों को लेने से इनकार

मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने सिनाई प्रायद्वीप में गाजा पर इजरायल के युद्ध से फलस्तीनी शरणार्थियों को लेने से इनकार किया। जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ के साथ काहिरा में एक संवाददाता सम्मेलन में सिसी ने बोलते हुए कहा कि एक तरह के समाधान की जरूरत है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का प्लेन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का नीले और सफेद रंग का प्लने जिस पर अमेरिकी ध्वज और राष्ट्रपति की मुहर है। वो तेल अवीव के बेन-गुरियन हवाई अड्डे पर उतर चुका है।

ये भी पढ़ें-   मनचले ने जिस हाथ से की छेड़छाड़ पुलिस ने तोड़ा वही हाथ

गाजा पट्टी में स्थिति नियंत्रण से बाहर- WHO प्रमुख

संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी के प्रमुख ने चेतावनी दी है कि घिरे गाजा पट्टी में स्थिति नियंत्रण से बाहर होती जा रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस एडनोम घेब्येयियस ने एक्स पर कहा कि हमें हर तरफ से हिंसा रोकने की जरूरत है। हर जब भी हम चिकित्सा सहायता का इंतज़ार करते हैं तो हम जान खो देते हैं। पिछले चार दिनों से बॉर्डर पर WHO की सप्लाई रुकी हुई है।

ये भी पढ़ें-   टाइगर श्रॉफ की गणपत ओपनिंग डे पर मचा पाएगी धमाल, जानिए- क्या कहती है फिल्म की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट

About Post Author