अमीरों का अपना देश छोड़कर विदेश में बसना है जारी, चीन के बाद भारत दूसरे और ब्रिटेन है तीसरे नंबर पर, क्या है वजह

KNEWS DESK– दुनिया में हर साल लाखों लोग अपना देश छोड़कर दूसरे देश की शरण ले लेते हैं। लोगों का एक से दूसरे देश में बसना अमूमन किसी संकट के चलते होता है मगर, भारत ऐसा देश है जहां गरीब और असहाय लोग तो दूसरे देशों से आकर यहां रहने को छटपटा रहे हैं लेकिन जिन लोगों के पास अपार धन-दौलत है, वो देश छोड़ रहे हैं| सबसे अमीर लोगों वाले तबके को ‘सुपर रिच’ कहा जाता है और भारत के ‘सुपर रिच’ से जुड़ी चिंताजनक खबर यह है कि ऐसे हजारों लोग दूसरे देशों में जाकर बस रहे हैं।

कितने लोग छोड़ रहे है भारत

रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल भारत से 7500 ‘सुपर रिच’ हमेशा के लिए देश छोड़कर दूसरे देशों में जा बसे थे| इतना ही नहीं, रिपोर्ट बताती है कि इस साल भी लगभग 6500 ‘सुपर रिच’ भारतीय अपना देश छोड़ देंगे यानी भारत के अमीरों का देश छोड़ने का सिलसिला तेजी से जारी है|

‘सुपर रिच’ के जाने से देश पर प्रभाव 
‘सुपर रिच’ आमतौर पर बिजनेस से जुड़े होते हैं और वे जहां के होते हैं उन्‍हें वहां सरकार को टैक्‍स पे करना होता है| उनके बिजनेस से देश की बेरोजगारी कम होती है, क्‍योंकि उन्‍हें काम करने वाले देश से ही आसानी से मिल जाते हैं  इसके अलावा ‘सुपर रिच’ के कारण बाजार की ग्रोथ भी तेजी से होती है क्‍योंकि, वे अपने बिजनेस विभिन्‍न तरीकों से बढ़ाते रहते हैं| उनके देश छोड़ने से उन देशों की अर्थव्‍यवस्‍था कमजोर होती है| उनके चले जाने पर, उनकी नेटवर्थ या कमाई का आंकड़ा भी देश से अलग हो जाता है| ऐसे में यह भारत के लिए बड़ी चिंता की बात है|

ऐसा माना जाता है कि भारत के ‘सुपर रिच’ लोग अधिकतर ऐसे होते हैं जो बैंकों से हजारों करोड़ का लोन लेकर अमीर हुए, या फिर किसी काले धंधे के जरिए उनका कारोबार फला-फूला हो तो ये डर रहता है कि कहीं पकड़े न जाएं इसके अलावा कुछ अमीरों को देश की पॉलिसी ठीक नहीं लगती, कई को वातावरण ठीक नहीं लगता| ऐसे में वे उन देशों में जाते हैं जहां उन्‍हें दिक्‍कतें नहीं आए|

 किस देश में ज्यादा जाते हैं ‘सुपर रिच’ 
अपना देश छोड़कर दूसरे देशों में बसने के लिए ‘सुपर रिच’ की पहली पसंद ऑस्‍ट्रेलिया है| इस लिस्‍ट में यूएई दूसरे, सिंगापुर, तीसरे, अमेरिका चौथे और स्विटजरलैंड पांचवे नंबर पर है|

About Post Author