knews desk,पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान को मंगलवार 9 मई को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके बाद से पाकिस्तान में तनाव का फैला हुआ है। बताया गया है कि उन्हें पाक रेंजर्स ने गिरफ्तार किया है। इमरान खान के गिरफ्तार के बाद हंगामे के कारण पूरे देश में 144 धारा लागू कर दी गई हैं।इमरान खान पर राजद्रोह आतंकवाद ,और हिंसा भड़काने के आरोप लगाए जा रहे हैं। इमरान खान लाहौर से इस्लामाबाद हाई कोर्ट में पेश होने जा रहे थे। इमरान जब अल-कादिर ट्रस्ट के मामले में पेशी के लिए हाईकोर्ट जा रहे थे। तभी उन्हें पाक रेंजर्स ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। इमरान की गिरफ्तारी को हाईकोर्ट ने सही बताया है.
आपको बता दे कि 1 मई को जारी किए गए खान के गिरफ्तारी वारंट में कहा गया है कि उन पर भ्रष्टाचार और भ्रष्ट आचरण का आरोप है. खान की गिरफ्तारी की खबर फैलते ही पाकिस्तान के कई शहरों में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। कई जगहों पर प्रदर्शनकारी हिंसक हो गए और पुलिस वाहनों को आग के हवाले कर दिया और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाय। . पहली बार, खान के समर्थकों ने रावलपिंडी में सेना के विशाल मुख्यालय के मुख्य द्वार को तोड़ दिया।जहां सैनिकों ने संयम बरता प्रदर्शनकारियों ने प्रतिष्ठान के खिलाफ नारेबाजी की