आतंकियों ने पाकिस्तान के वायुसेना के बेस पर किया हमला, मियांवली एयरबेस में घुसे फिदायीन हमलावर

KNEWS DESK- पाकिस्तान वायुसेना के अड्डों पर आतंकियों ने बड़ा हमला बोला है। आपको बता दें कि भारी हथियारों से लैस आतंकियों ने वायुसेना के अड्डों को चारों तरफ से घेर लिया जिसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक एक हमलावर मारा गया है।

पाकिस्तान वायुसेना पर हुए हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-जिहाद नाम के संगठन ने ली है। पाकिस्तानी सेना ने इस हमले को लेकर बयान जारी किया है जिसमें कहा गया है, ‘4 नवंबर, 2023 को तड़के पाकिस्तान वायु सेना का मियांवाली ट्रेनिंग एयर बेस एक असफल आतंकवादी हमले को कोशिश की है। सैनिकों द्वारा तत्काल की गई जवाब कार्रवाई से हमले को नाकाम कर दिया गया जिससे कर्मियों और संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई। सुरक्षाकर्मियों ने असाधारण साहस का परिचय देते हुए 3 आतंकवादियों को बेस में घुसने करने से पहले ही मार गिराया गया, जबकि बचे हुए 3 आतंकवादियों को सैनिकों द्वारा घेर लिया गया।

About Post Author