ताइवान में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर पैमाने पर 5.4 मापी गई तीव्रता

KNEWS DESK- ताइवान के पूर्वी तट पर आज यानी 26 नवंबर को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिएक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता  5.4 मापी गई है। राहत भरी बात ये है कि इस भूकंप से किसी नुकसान की खबर नहीं आई है।

तेज भूकंप के झटकों के बाद से लोग दहशत में हैं। सभी अपने बिल्डिंग से बाहर निकल गए हैं। आपको बता दें कि टेक्टोनिक प्लेटों के पास स्थित होने के कारण ताइवान में अक्सर भूकंप के झटके महसूस किये जाते हैं।

मालूम हो कि साल 2022 के सितंबर में ताइवान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। उस वक्त भूकंप की तीव्रता  6.8 मापी गई थी। इस दौरान लगभग 150 अन्य घायल हुए थे, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इससे पहले साल 2016 में दक्षिणी ताइवान में आए भूकंप में 100 से अधिक लोग मारे गए थे, जबकि 1999 में 7.3 तीव्रता के भूकंप में 2,000 से अधिक लोग मारे गए थे।

ये भी पढ़ें-     सुहाना खान ने अगत्स्य नंदा के साथ ‘द आर्चीज’ के गाने ‘वा वा वूम’ पर किया डांस, दिखी शानदार केमिस्ट्री