ऋषि सुनक पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ लंदन के नेसडेन मंदिर में करने पहुंचे पूजा – अर्चना

KNEWS DESK, ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद के लिए इस साल चुनाव होने हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दल जमकर प्रचार कर रहे हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ती ने लंदन के प्रतिष्ठित बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में पूजा-अर्चना की| वहीं इस मंदिर को लंदन के नेसडेन मंदिर के नाम से भी जाना जाता है|

चुनाव से पहले मंदिर पहुंचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक - Divya Himachal

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के आखिरी सप्ताह में लंदन स्थित प्रतिष्ठित बीएपीएस स्वामी नारायण मंदिर में पूजा-अर्चना की| जिसको नेसडेन मंदिर के नाम से भी पुकारा जाता है| ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति जब भव्य मंदिर के परिसर में पहुंचा तो वहां मौजूद लोगों ने उनका शानदार स्वागत किया| इसके बाद दोनों ने पुजारियों के मार्गदर्शन में पूजा-अर्चना की| वहीं ऋषि सुनक ने मंदिर में दर्शन करने के बाद स्वयंसेवकों तथा समुदाय के नेताओं के साथ बातचीत की। इसके अलावा आपको बता दें कि क्रिकेट प्रशंसक सुनक ने अपने संबोधन की शुरुआत टी-20 विश्व कप में भारत की जीत के जिक्र से की| उन्होंने कहा कि मैं आप सभी की तरह हिंदू हूं और मेरा धर्म मुझे प्रेरित करता है| ऋषि सुनक ने आगे बोलते हुए कहा कि मुझे संसद सदस्य के रूप में भगवद्गीता पर हाथ रखकर शपथ लेने पर गर्व है|

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.