KNEWS DESK, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की यात्रा पर कुवैत पहुंच गए हैं। जहां भारतीय समुदाय ने उनका जोरदार स्वागत किया। उनका स्वागत ध्वज लहराते हुए पारंपरिक भारतीय संगीत और डांस परफॉर्मेंस के साथ हुआ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज शनिवार को कुवैत में भारतीय समुदाय ने गर्मजोशी से स्वागत किया। भारतीय समुदाय के लोगों ने भारतीय ध्वज लहराते हुए पीएम मोदी की अगवानी की। उनका स्वागत पारंपरिक भारतीय संगीत और डांस परफॉर्मेंस के साथ किया गया। वहीं बाद में प्रधानमंत्री मोदी ने कलाकारों से बातचीत भी की। पीएम मोदी अपनी दो दिन की यात्रा के दौरान कुवैत के नेताओं साथ बातचीत करेंगे और भारतीय प्रवासियों से भी मुलाकात करेंगे।
बता दें कि पीएम मोदी कुवैत के अमीर शेख मिशअल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर कुवैत पहुंचे हैं। 43 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की कुवैत की ये पहली यात्रा है। कुवैत रवाना होने से पहले उन्होंने कहा कि कुवैत के नेताओं के साथ उनकी बातचीत दोनों देशों के बीच भविष्य की साझेदारी के लिए एक रोडमैप तैयार करने का अवसर होगी। कुवैत की यात्रा करने वाली अंतिम भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी थीं। वे 1981 में वहां गईं थीं।