KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी पहुंच गए हैं, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। भारत माता की जय और मोदी मोदी के गगनचुंबी नारों के बीच भारतीय समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। ठंड और बारिश के बावजूद, भारतीय समुदाय के सदस्य अपने नेता का स्वागत करने के लिए भारी संख्या में मौजूद थे।
यह यात्रा प्रधानमंत्री मोदी के लिए खास है, क्योंकि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी पहली द्विपक्षीय बैठक करेंगे। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद यह उनकी पहली मुलाकात होगी। इस बैठक से पहले प्रधानमंत्री मोदी कई महत्वपूर्ण मुलाकातें करेंगे, जिनमें अमेरिकी खुफिया एजेंसी (डीएनआई) की निदेशक तुलसी गबार्ड से उनकी मुलाकात हो चुकी है।
प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे में अमेरिकी व्यापारिक नेताओं से भी मुलाकातें होने की संभावना है, जिनमें प्रमुख उद्योगपति एलन मस्क का नाम लिया जा रहा है। यह मुलाकातें द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को और मजबूत करने के प्रयास का हिस्सा मानी जा रही हैं। व्हाइट हाउस में होने वाली इन मुलाकातों में अमेरिका और भारत के बीच व्यापारिक साझेदारी को लेकर अहम बातचीत हो सकती है।
प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा भारत-अमेरिका रिश्तों में एक नई ऊर्जा का संचार करने के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। दोनों देशों के बीच गहरे होते सहयोग और रणनीतिक साझेदारी को ध्यान में रखते हुए, यह बैठकें भविष्य में कई सकारात्मक परिणाम दे सकती हैं।
ये भी पढ़ें- वित्त मंत्री आज पेश करेंगी नया इनकम टैक्स बिल, आसान भाषा में होगा कर निर्धारण