न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री मोदी: भारत में आज दुनिया का सबसे वाइब्रेंट डिजिटल इकोसिस्टम है

KNEWS DESK, पीएम मोदी इस समय अमेरिका दौरे पर हैं। जहां से उन्होंने रविवार यानी 22 सितंबर को न्यूयॉर्क के भारतीय समुदाय को संबोधित किया। वहीं टॉप अमेरिकी कंपनियों के सीईओ के साथ मीटिंग भी की।

OPINION: दौरे की दास्तान- पीएम मोदी का अमेरिका दौरा, दुनिया ने देखी  प्रधानमंत्री और भारत की ताकत - Opinion pm modi us visit joe biden how world  seen indias power at united

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को न्यूयॉर्क भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए विभिन्न मुद्दों पर बात की। उन्होंने भारत की डेमोक्रेसी से लेकर भारत-अमेरिका संबंधों के बारे में भी जनता को चर्चा की। उन्होंने कहा कि एआई स्पिरिट भारत-अमेरिका संबंधों को नई ऊंचाई दे रहा है। वहीं इसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क में ही टॉप अमेरिकी कंपनियों के सीईओ के साथ राउंड टेबल बैठक की। इस मीटिंग के बाद सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि,”भारत में आज दुनिया का सबसे वाइब्रेंट डिजिटल इकोसिस्टम है।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “भारतीय स्केल, भारत की कैपेसिटी, भारत की कैपेबिलिटी और भारत का परफॉर्मेंस। आप उसमें यूनिकनेस देखते होंगे, आपने अनुभव किया होगा। आज भारत के पास दुनिया का सबसे वाइब्रेंट डिजिटल इकोसिस्टम है। तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम आज भारत में है और विश्व का सबसे बड़ा युवा टैलेंट का पुल भी भारत के पास है।”

About Post Author