बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता गहराई, अंतरिम सरकार प्रमुख मोहम्मद यूनुस के इस्तीफे की अटकलें तेज

KNEWS DESK-  बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के प्रमुख प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस के इस्तीफे की अटकलें तेज हो गई हैं। उन्हें मौजूदा राजनीतिक स्थिति में काम करने में कठिनाई महसूस हो रही है। यह जानकारी बीबीसी बांग्ला सेवा ने दी है, जो नेशनल सिटिजन पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख एनहिद इस्लाम के हवाले से प्रकाशित की गई।

एनसीपी नेता इस्लाम ने बताया कि उन्होंने गुरुवार देर रात यूनुस से मुलाकात की, जहां उन्हें संकेत मिला कि यूनुस पद छोड़ने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। इस्लाम के अनुसार, यूनुस ने कहा, “जब तक राजनीतिक दलों के बीच सहमति नहीं बनती, मैं प्रभावी तरीके से काम नहीं कर सकता।” यूनुस ने यह भी स्पष्ट किया कि वर्तमान राजनीतिक गतिरोध और सहयोग की कमी उन्हें निर्णय लेने और प्रशासनिक जिम्मेदारी निभाने में बाधा उत्पन्न कर रही है।

फरवरी 2025 में एनसीपी के समर्थन से अंतरिम सरकार की जिम्मेदारी संभालने वाले यूनुस को देश के विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ तालमेल बिठाने में निरंतर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। एनसीपी संयोजक इस्लाम ने कहा कि, “अगर राजनीतिक दलों की ओर से उन्हें विश्वास और सहयोग नहीं मिलेगा, तो उनके पद पर बने रहने का कोई औचित्य नहीं रह जाता।”

एनसीपी नेता ने यह भी कहा कि यूनुस ने उनसे आग्रह किया कि वे “देश की सुरक्षा, स्थायित्व और जनता की उम्मीदों को लेकर मजबूत बने रहें।” हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि अगर यूनुस को सहयोग नहीं मिलता तो उनका इस्तीफा देना तार्किक हो सकता है।

बांग्लादेश में अंतरिम सरकार की भूमिका इस समय संविधानिक संतुलन और चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाए रखने में अहम मानी जा रही है। ऐसे में यूनुस का संभावित इस्तीफा राजनीतिक अस्थिरता को और बढ़ा सकता है, और आगामी चुनावों की प्रक्रिया पर भी सवाल खड़े कर सकता है।

ये भी पढ़ें-   PM मोदी आज नई दिल्ली में राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट का करेंगे उद्घाटन