विदेश यात्रा के लिए प्रधानमंत्री मोदी हुए रवाना, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

KNEWS DESK…. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेरिका के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री मोदी 20 से 25  जून तक अमेरिका और मिस्र की राजकीय यात्रा पर रहेंगे। मोदी ने अपने आधिकारिक दौरे के पहले चरण में अमेरिका जाएंगे। अमेरिका यात्रा में द्विपक्षीय रक्षा सहयोग एक प्रमुख मुद्दा रहेगा। जिसके साथ दोनों देशों के बीच मजबूत व्यापार और निवेश साझेदारी और प्रौघोगिकी, दूरसंचार, अंतरिक्ष, विनिर्माण व निवेश मुद्दों पर चर्चा होगी। विदेश मंत्रालय ने प्रधानमंत्री के इस दौरे को लेकर कहा कि दोनों देशों के रिश्तों के लिए महत्वपूर्ण बताया है।

दरअसल आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिका व मिस्र दौरे की जानकारी देते हुए विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने बताया कि पीएम मोदी 21 से 23 जून तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। पीएम का आधिकारिक दौरा 21 जून की सुबह न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग दिवस समारोह के साथ शुरू होगा। कई बड़े नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी वाशिंगटन डीसी में स्केलिंग फाॅर फ्यूचर पर आधारित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन व प्रधानमंत्री मोदी के बीच 21 जून को निजी मुलाकात हो सकती है। विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएम मोदी 24 से 25 जून तक मिस्र दौरा करेंगे।  यह मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सिसी के निमंत्रण पर हो रही है। वह यहां 11वीं सदी के वोहरा समुदाय की अल हकीम मस्जिद जाएंगे। जहां पर पीएम मोदी प्रथम विश्व युद्ध के दौरान मिस्र के लिए बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को भी श्रद्धांजलि देंगे। साथ ही कई ऑटोग्राफ भी साइन करेंगे।

About Post Author