G-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने ब्राजील पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर हुआ शानदार स्वागत

KNEWS DESK, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी नाइजीरिया यात्रा के सफल समापन के बाद जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील के रियो डी जेनेरियो पहुंच गए हैं। भारतीय राजदूत सुरेश रेड्डी के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी ब्राजील यात्रा की जानकारी साझा करते हुए लिखा, “जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रियो डी जेनेरियो पहुंचा हूं। यहां होने वाली चर्चाओं और विभिन्न वैश्विक नेताओं के साथ उपयोगी बातचीत का इंतजार है।” उन्होंने अपने पोस्ट में यात्रा की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं।

Brazil G20 Summit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील पहुंचे, जी20 शिखर  सम्मेलन में लेंगे हिस्सा - ASIAN NEWS BHARAT

इस वर्ष जी-20 की अध्यक्षता ब्राजील कर रहा है, और भारत ने पिछले वर्ष इस समूह को एक नई दिशा दी थी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “पिछले साल भारत की सफल अध्यक्षता ने जी-20 को ‘जनता का जी-20’ बनाया और वैश्विक दक्षिण की प्राथमिकताओं को मुख्यधारा में लाने का काम किया। इस साल ब्राजील ने इस विरासत को आगे बढ़ाया है।” प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए सम्मेलन में सार्थक चर्चा की उम्मीद कर रहा है। इसके साथ ही कई द्विपक्षीय मुद्दों और सहयोग को लेकर अन्य नेताओं के साथ बातचीत की संभावना है। वहीं इस साल के जी-20 शिखर सम्मेलन की खासियत यह है कि पहली बार अफ्रीकी संघ इस समूह में पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल होगा। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने इसे एक ऐतिहासिक कदम बताया और कहा कि यह सम्मेलन वैश्विक दक्षिण के लिए एक नई दिशा तय करेगा।

बता दें कि ब्राजील में होने वाले इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी के साथ चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और अन्य प्रमुख नेता भी शामिल होंगे। यह सम्मेलन न केवल वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा का मंच प्रदान करेगा, बल्कि द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने का भी अवसर होगा। वहीं प्रधानमंत्री मोदी इस समय 16 से 21 नवंबर तक की तीन देशों की यात्रा पर हैं। पहले चरण में उन्होंने नाइजीरिया का दौरा किया। अब दूसरे चरण में वह 18 और 19 नवंबर को ब्राजील में 19वें जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। इसके बाद उनका अंतिम पड़ाव अफ्रीकी देश गुयाना होगा।

About Post Author