KNEWS DESK – दिल्ली के लाल किले के पास कार धमाके के बाद अब इसका असर पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी दिखाई देने लगा है। भारत की राजधानी में हुए इस बड़े धमाके ने जहां देश को झकझोर कर रख दिया, वहीं पाकिस्तान में भी सेना और सरकार अलर्ट मोड में आ गई है। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान की तीनों सेनाओं थल, वायु और नौसेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
पाकिस्तान ने जारी किया NOTAM
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमाके के बाद पाकिस्तान ने एक NOTAM (Notice to Airmen) जारी किया है, जिससे संकेत मिलता है कि सीमा क्षेत्रों में हवाई यातायात पर निगरानी बढ़ा दी गई है और सुरक्षा प्रोटोकॉल को कड़ा कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने सोमवार रात एक हाई-लेवल मीटिंग की। हालांकि इस बैठक में क्या चर्चा हुई, इसकी आधिकारिक जानकारी पाकिस्तानी मीडिया को नहीं दी गई।
सोशल मीडिया पर मचा डर और भ्रम
पाकिस्तान में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लोगों के बीच डर और अनिश्चितता का माहौल है। कई यूजर्स को आशंका है कि भारत इस ब्लास्ट के पीछे पाकिस्तान की भूमिका साबित कर सकता है। ट्विटर (एक्स) और रेडिट जैसे प्लेटफॉर्म पर यूजर्स लगातार इस घटना पर चर्चा कर रहे हैं।
पाकिस्तानी यूजर डॉ. फरहान विर्क ने एक्स पर लिखा, “अब पाकिस्तान को ही इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा।” वहीं एक अन्य यूजर तैमूर मलिक ने पोस्ट किया, “दो कारों में ब्लास्ट हुआ, और अब कहा जाएगा कि इसके पीछे पाकिस्तान है यह एक झूठा झंडा अभियान है।”
दूसरी ओर, अफगान विश्लेषक बुरहानउद्दीन, जो पाकिस्तान की सुरक्षा गतिविधियों पर नज़र रखते हैं, ने पोस्ट किया कि “पाकिस्तान में आईएसआईएस (दाएश) सक्रिय है। वहां कुछ लोग दिल्ली ब्लास्ट के बाद खुशियां मना रहे हैं, लेकिन पूरी दुनिया उनकी हरकतों पर नजर रख रही है।”
पीएम मोदी का सख्त संदेश
दिल्ली ब्लास्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “यह एक विचलित कर देने वाली घटना है। जांच पूरी गंभीरता से चल रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। एक भी गुनहगार नहीं बचेगा।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और सभी जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।