KNEWS DESK – पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का डिप्टी चीफ और पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड सैफुल्लाह कसूरी एक बार फिर सुर्खियों में है। उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुली धमकी दी है। वीडियो में सैफुल्लाह ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर की जमकर तारीफ की और उन्हें भारत के खिलाफ “कड़ा कदम उठाने” की बात कही।
सैफुल्लाह ने अपने बयान में कहा, “मैं फील्ड मार्शल आसिम मुनीर से अनुरोध करता हूं कि वे पीएम मोदी को वैसा ही सबक सिखाएं जैसा हमने 10 मई 2025 को सिखाया था।” हालांकि, यह बात दुनिया जानती है कि 10 मई की रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान में की गई जवाबी कार्रवाई में आतंकियों के ठिकाने तबाह कर दिए थे।
दरअसल, यह वीडियो ऐसे समय में सामने आया है जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हाल ही में सिंधु जल संधि को लेकर भारत पर समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाया था। माना जा रहा है कि सैफुल्लाह का यह बयान पाकिस्तान के राजनीतिक नेतृत्व के इशारे पर दिया गया है, ताकि भारत के खिलाफ नफरत और प्रोपेगेंडा को बढ़ावा दिया जा सके।
भारत पर ‘वॉटर टेररिज्म’ का आरोप
न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, पाकिस्तानी मीडिया चैनलों पर सैफुल्लाह का वीडियो बड़े पैमाने पर प्रसारित किया गया। उसमें वह खुद को बाढ़ राहत कार्य में शामिल बताते हुए दावा करता है कि भारत ने जानबूझकर पाकिस्तान में बाढ़ लाने की साजिश रची। उसने भारत पर “वॉटर टेररिज्म” करने का आरोप लगाया — जो पूरी तरह से बेबुनियाद है।
भारत ने दिखाई सख्ती
भारतीय सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि यह बयान पाकिस्तान की एक पुरानी रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत वहां के आतंकी संगठन और राजनेता मिलकर भारत के खिलाफ झूठा नैरेटिव फैलाते हैं। भारत ने बार-बार साफ किया है कि जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को रोकने की ठोस कोशिश नहीं करता, तब तक उससे किसी भी स्तर पर बातचीत संभव नहीं है।
संयुक्त राष्ट्र में भी नहीं उठा आतंक का मुद्दा
हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाषण देते समय शहबाज शरीफ ने एक बार भी आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान की जिम्मेदारी का जिक्र नहीं किया। अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बेइज्जती से बचने के लिए पाकिस्तान बार-बार इस मुद्दे पर चुप्पी साध लेता है।