KNEWS DESK- बीते दिन भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के उस प्रस्ताव पर मतदान नहीं किया, जिसमें इजरायल-हमास युद्ध में तत्काल टिकाऊ और निरंतर मानवीय संघर्ष विराम की बात कही गई थी| भारत का कहना कि इसमें हमास का कोई जिक्र नहीं किया गया है| वहीं भारत की इस गैरहाजिरी को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शर्मनाक करार दिया|
प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ये काफी शर्मनाक है कि हमारा देश इस प्रस्ताव पर वोटिंग करने से गैरहाजिर रहा| हमारे देश की स्थापना ही अहिंसा और सत्य के सिद्धांतों पर हुई थी| इन सिद्धांतों के लिए हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया, ये सिद्धांत संविधान के आधार हैं, जो हमारी राष्ट्रीयता को परिभाषित करते हैं|
“An eye for an eye makes the whole world blind” ~ Mahatma Gandhi
I am shocked and ashamed that our country has abstained from voting for a ceasefire in Gaza.
Our country was founded on the principles of non-violence and truth, principles for which our freedom fighters laid down…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 28, 2023
प्रियंका ने आगे कहा- फिलिस्तीन में पुरुषों, बच्चों और महिलाओं को मारा जा रहा है, इस वक्त स्टैंड लेने से इंकार करना और चुपचाप देखना गलत है| साथ ही उन्होंने महात्मा गांधी को भी उद्धृत किया और लिखा कि आंख के बदले आंख पूरी दुनिया को अंधा बना देगी|
यूएन के 10वें आपातकालीन विशेष सत्र की बैठक में पेश हुए प्रस्ताव के चलते बांग्लादेश, पाकिस्तान, मालदीव, रूस और साउथ अफ्रीका समेत कुल 40 से अधिक देशों ने सहयोग किया|
प्रस्ताव में वोटिंग न करने वाले देश