KNEWS DESK- नासा और स्पेसएक्स का क्रू-10 मिशन फैल्कन 9 रॉकेट के जरिए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के लिए रवाना हुआ था और अब यह मिशन सफलतापूर्वक आईएसएस पर पहुंच चुका है। इस मिशन में चार अंतरिक्ष यात्री – एन मैक्लेन, निकोल आयर्स, जापानी अंतरिक्ष यात्री तकुया ओनिशी और रूसी अंतरिक्ष यात्री किरिल पेस्कोव – अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचे। डॉकिंग और हैच खुलने के बाद, चारों अंतरिक्ष यात्री ने क्रू-9 मिशन के अंतरिक्ष यात्रियों से मुलाकात की और स्टेशन में प्रवेश किया।
नए अंतरिक्ष यात्री स्टेशन में अपनी पहली मुलाकात के दौरान बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स से मिले। दोनों अंतरिक्ष यात्री अगले कुछ दिनों तक नए आ रहे यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के संचालन और वातावरण के बारे में जानकारी देंगे। यह एक तरह से नए अंतरिक्ष यात्रियों के लिए ट्रेनिंग और परिचय का समय होगा, जिससे वे स्टेशन पर अपनी आगामी भूमिका के लिए तैयार हो सकेंगे।
नासा के अनुसार, सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को इस सप्ताह के अंत तक धरती पर वापस लौटने के लिए तैयार किया जाएगा। यदि मौसम अनुकूल रहा, तो उनका स्पेसएक्स कैप्सूल अंतरिक्ष स्टेशन से बुधवार से पहले अलग हो जाएगा और फ्लोरिडा के तट पर उतरने की उम्मीद है। इन दोनों के साथ दो अन्य अंतरिक्ष यात्री भी लौटेंगे, जिनके नाम की घोषणा अभी नहीं की गई है।
इस बीच, नासा का बोइंग क्रू फ्लाइट टेस्ट मिशन भी यादगार रहा। 5 जून 2024 को नासा ने अपने अंतरिक्ष यात्रियों सुनीता विलियम्स और बैरी बुच विल्मोर को आठ दिन की यात्रा पर भेजा था। यह मिशन बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान के जरिए था, जो अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) तक मानवयुक्त मिशन भेजने का पहला प्रयास था। इस टेस्ट मिशन का उद्देश्य नासा के व्यावसायिक क्रू कार्यक्रम का परीक्षण करना था, जिसमें अमेरिका के निजी उद्योग के साथ साझेदारी में सुरक्षित और कम लागत के मानव मिशन भेजे जाते हैं।
नासा का उद्देश्य है कि वह अमेरिका के निजी उद्योग के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक मानव मिशन भेजे। इस कार्यक्रम के तहत, नासा ने अंतरिक्ष यात्रा के क्षेत्र में निजी कंपनियों के साथ साझेदारी की है, ताकि भविष्य में ज्यादा सुरक्षित और कम लागत वाले मिशन भेजे जा सकें। नासा का यह कार्यक्रम अमेरिका के अंतरिक्ष कार्यक्रम में एक बड़ा कदम साबित हो सकता है, जो निजी कंपनियों की भागीदारी के जरिए नए अंतरिक्ष मिशनों को साकार करेगा।
नासा और स्पेसएक्स का क्रू-10 मिशन एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो अंतरिक्ष यात्रा के क्षेत्र में नए आयाम जोड़ रहा है। क्रू-10 मिशन के साथ ही नासा और स्पेसएक्स की साझेदारी लगातार मजबूत होती जा रही है। वहीं, सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी के बाद, उनके अनुभवों से आने वाले अंतरिक्ष यात्रियों को और भी बेहतर प्रशिक्षण मिलेगा, जो भविष्य में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के संचालन में सहायक होगा।
ये भी पढ़ें- IPL 2025 से पहले KKR का इंट्रा-स्क्वॉड मैच, वेंकटेश अय्यर बने कप्तान, रहाणे की टीम पर रही भारी