Naftali Bennett India Visit: इजराइली पीएम नेफ्टाली बेनेट कोरोना संक्रमित, भारत दौरा टला

इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट का 3 से 5 अप्रैल तक प्रस्तावित भारत का दौरा फिलहाल टाल दिया गया है. दरअसल, उनके कोविड पॉजिटिव के बाद ये फैसला लिया गया है. नफ्ताली बेनेट की कोरोना रिपोर्ट सोमवार को आई थी, जिसमें कोरोना की पुष्टि हुई. दौरे को टालने का फैसला इसके बाद ही किया गया. भारत में इजराइल दूतावास ने इस दौरे को टालने की पुष्टि भी की है. यह दौरा अब कब होगा, इसे लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.

पीएम बन्ने के बाद बेनेट का था पहला भारत दौरा

विदेश मंत्रालय (एमईए) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट 3-5 अप्रैल को भारत आने वाले थे. बता दें कि बेनेट का प्रधानमंत्री के रूप में यह पहला भारतीय दौरा था. वह भारत की आजादी के 75वें साल और भारत-इजराइल के बीच राजनयिक संबंधों के 30 साल पूरे होने के अवसर पर भारत आने वाले थे.

About Post Author