KNEWS DESK- सऊदी अरब में उमराह के लिए गए भारतीय तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही बस और एक डीजल टैंकर की भीषण टक्कर में 40 से अधिक भारतीयों की मौत की आशंका जताई जा रही है। हादसा मदीना के नजदीक हुआ और शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें हैदराबाद और तेलंगाना के कई यात्री शामिल थे।
हादसे के समय बस में कई महिलाएं और बच्चे भी सवार थे। स्थानीय मीडिया के अनुसार बस में लगभग 20 महिलाएं और 11 बच्चे मौजूद थे। यह सभी यात्री मक्का में अपने अरकान (धार्मिक अनुष्ठान) पूरे करने के बाद मदीना जा रहे थे। दुर्घटना के समय कई यात्री बस में सो रहे थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, “मदीना में भारतीय नागरिकों के साथ हुए हादसे से बेहद दुखी हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। मैं हादसे में घायल लोगों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। हमारा रियाद स्थित दूतावास और जेद्दाह का महावाणिज्य दूतावास हरसंभव मदद मुहैया करा रहे हैं। हमारे अधिकारी सऊदी अरब सरकार के अधिकारियों के संपर्क में हैं।”
सऊदी अरब में हुई इस भीषण सड़क दुर्घटना ने उमराह के लिए गए भारतीय तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। अधिकारियों का कहना है कि राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है और मृतकों की संख्या तथा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।