KNEWS DESK- आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का एक नया ऑडियो क्लिप सामने आया है, जो पाकिस्तान से वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में मसूद अजहर अपनी बड़ी बहन की मौत पर भावुक होकर रोता हुआ सुना जा सकता है। क्लिप की शुरुआत में वह दावा करता है कि उसकी बड़ी बहन को हाल ही में “शहादत” मिली है।
यह ऑडियो ऐसे समय सामने आया है, जब ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की कार्रवाई में पाकिस्तान के बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय ‘सुभानअल्लाह’ को निशाना बनाया गया था। इस ऑपरेशन में मसूद अजहर के परिवार के कम से कम 10 लोगों के मारे जाने की जानकारी सामने आई थी। इनमें उसकी बड़ी बहन, बहनोई, एक भतीजा और उसकी पत्नी, एक भतीजी के साथ कई जैश आतंकी शामिल बताए गए थे।
हालांकि यह ऑडियो केवल शोक व्यक्त करने तक सीमित नहीं है। इसमें मसूद अजहर जैश की महिला शाखा ‘जमात-उल-मोमिनात’ का खुलकर जिक्र करता है और महिलाओं से संगठन की विचारधारा का समर्थन करने और कथित जिहाद में भूमिका निभाने की अपील करता है। सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि यह ऑडियो भर्ती और कट्टरपंथ फैलाने की रणनीति का हिस्सा हो सकता है, जिसमें महिलाओं को वैचारिक माध्यम के रूप में इस्तेमाल करने की कोशिश दिखाई देती है।
ऑडियो में मसूद यह भी संकेत देता है कि घरों के भीतर कट्टर सोच को सामान्य बनाने की कोशिश की जा रही है, जो इस संदेश का सबसे चिंताजनक पहलू माना जा रहा है।
यह पहली बार नहीं है जब मसूद अजहर का कोई ऑडियो सामने आया हो। हाल ही में एक अन्य क्लिप वायरल हुई थी, जिसमें वह विमान अपहरण से जुड़े पुराने मामले और भारत से रिहाई के समय पूछताछ को लेकर दावा करता सुना गया था। उस ऑडियो में उसने भारतीय अधिकारियों के साथ हुई बातचीत का जिक्र भी किया था।
बताया जा रहा है कि मई 2025 में भारत द्वारा पाकिस्तान में जैश और लश्कर-ए-तैयबा के ठिकानों पर की गई कार्रवाई के बाद से मसूद अजहर अंडरग्राउंड है। फिलहाल उसकी सटीक लोकेशन की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन खुफिया सूत्रों के मुताबिक वह पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा क्षेत्र में छिपा हो सकता है। इसी तरह लश्कर-ए-तैयबा का सरगना हाफिज सईद भी लंबे समय से सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आया है।
सुरक्षा एजेंसियां इन ऑडियो क्लिप्स को गंभीरता से लेते हुए उनकी जांच कर रही हैं और इसे आतंकी नेटवर्क की नई रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।