KNEWS DESK- रूस के अमूर क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां अंगारा एयरलाइंस का एक AN-24 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 49 लोग सवार थे, जिनमें 43 यात्री (5 बच्चे सहित) और 6 चालक दल के सदस्य शामिल थे। अधिकारियों के मुताबिक, सभी के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।
यह हादसा उस वक्त हुआ जब विमान टिंडा एयरपोर्ट पर लैंड करने की कोशिश कर रहा था। लैंडिंग के पहले प्रयास में विफल होने के बाद पायलट ने दोबारा उतरने की कोशिश की, लेकिन विमान एयरपोर्ट से करीब 15 किमी दूर एक जंगल में क्रैश हो गया। रूसी सेना को इलाके में विमान का मलबा मिला है, जो लगभग आधा किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है।
दुर्घटनास्थल दुर्गम और पहाड़ी क्षेत्र में होने के कारण राहत और बचाव कार्य में काफी दिक्कतें आ रही हैं।
रेस्क्यू टीम रस्सियों की मदद से उतरने की योजना बना रही है, क्योंकि हेलीकॉप्टर के जरिए सीधा लैंड करना संभव नहीं है।
दुर्घटनाग्रस्त AN-24 विमान को 1976 में कीव के एविएंट विमान संयंत्र में तैयार किया गया था।
हालांकि 2021 में इसका उड़ान प्रमाणपत्र 2036 तक के लिए नवीनीकृत किया गया था, लेकिन यह विमान पहले भी तकनीकी खामियों के लिए चर्चा में रह चुका है। दो महीने पहले इसी एयरलाइन का AN-24 विमान लैंडिंग के समय रनवे पर आग की चपेट में आ गया था। जुलाई 2023 में भी इसी सीरिज का एक विमान क्रैश हुआ था, जिसमें 37 यात्री सवार थे।
अंगारा एयरलाइंस की स्थापना 2000 में हुई थी और यह रूस तथा साइबेरिया में घरेलू उड़ानों की एक प्रमुख सेवा प्रदाता है।
एयरलाइन के पास 32 विमानों का बेड़ा है, जिसमें-
- 7 AN-24,
- 5 AN-148,
- 3 AN-26-100,
- 2 AN-2,
- और 11 MI-8 हेलीकॉप्टर शामिल हैं।
इरकुत्स्क एयरपोर्ट इसका मुख्य बेस है, जहां विमान रखरखाव और ग्राउंड हैंडलिंग की सबसे बड़ी सुविधा मौजूद है।
अमूर क्षेत्र के गवर्नर इगोर कोबज़ेव ने हादसे पर दुख जताते हुए पुष्टि की कि विमान के चालक दल के सदस्य इरकुत्स्क क्षेत्र से थे। प्रशासन ने पीड़ितों के परिजनों के लिए मदद का आश्वासन दिया है।