बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई, 10 आरोपी गिरफ्तार

KNEWS DESK- बांग्लादेश के मयमनसिंह जिले में 27 वर्षीय हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की हत्या के मामले में सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस बारे में जानकारी बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए दी।

मोहम्मद यूनुस के अनुसार, इस मामले में रैपिड एक्शन बटालियन (RAB) ने सात संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन अन्य आरोपियों को स्थानीय पुलिस ने हिरासत में लिया है। सभी गिरफ्तारियां अलग-अलग इलाकों में चलाए गए विशेष अभियानों के दौरान की गईं।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दीपू चंद्र दास पर कथित तौर पर ईशनिंदा का आरोप लगाकर भीड़ ने हमला किया था। इस घटना ने पूरे बांग्लादेश में आक्रोश और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है, खासकर अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

RAB द्वारा गिरफ्तार किए गए सात आरोपियों में मोहम्मद लिमोन सरकार (19), मोहम्मद तारेक हुसैन (19), मोहम्मद मानिक मिया (20), इरशाद अली (39), निजुम उद्दीन (20), आलमगीर हुसैन (38) और मोहम्मद मिराज हुसैन अकोन (46) शामिल हैं। वहीं, पुलिस ने मोहम्मद अजमोल हसन सगीर (26), मोहम्मद शाहिन मिया (19) और मोहम्मद नजमुल को हिरासत में लिया है।

अंतरिम सरकार ने आश्वासन दिया है कि इस मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की जाएगी तथा दोषियों को कानून के तहत सख्त सजा दी जाएगी। इसके साथ ही सरकार ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त कदम उठाने की बात भी कही है।

इस घटना की बांग्लादेश हिंदू-बौद्ध-ईसाई एकता परिषद ने कड़ी निंदा की है। संगठन ने इसे सांप्रदायिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने की साजिश करार देते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।